तमिलनाडु में स्कूल बस पलटने से 15 छात्र और 2 शिक्षक घायल

थेनी 28 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु में थेनी जिले के कुन्नूर गांव में शनिवार को स्कूली बस के पलट जाने से 15 छात्र और दो शिक्षक घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुन्नूर गांव में एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी। तमिलनाडु अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों और पुलिस ने घायल छात्रों एवं शिक्षकों को बचाया और उन्हें इलाज के लिए थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

छात्रों को कन्याकुमारी जिले के कप्पुकाडु स्थित स्कूल से विभिन्न पिकनिक स्थलों पर भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।

Next Post

मध्यप्रदेश के बीस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश में औसत से 17 फीसदी अधिक हुयी वर्षा

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 28 सितंबर (वार्ता) मानसूनी सिस्टमों के सक्रिय होने के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। अगले चौबीस घंटों को दौरान प्रदेश के बीस जिले ऐसे हैं, जहां भारी […]

You May Like