72 घंटे मे पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, बच्चों के विवाद का बदला लेने के लिए दो सगे भाईयों ने की थी हत्या

पन्ना ब्यूरो
विगत 22 सितंबर की दरम्यानी रात कोतवाली पन्ना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुनहरा मे एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। जिसमें पुलिस ने तीन दिन मे उस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी पन्ना सांई कृष्णा थोटा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हुये बच्चों के विवाद गाली गलौंच का बदला लेने के लिए दो सगे भाईयों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। एसपी श्री थोटा ने प्रेस वार्ता मे बताया कि दिनांक 22 सितंबर को थाना कोतवाली पन्ना में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुनहरा में एक व्यक्ति मृत अवस्था में अपने आवास में पड़ा है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। हत्या संबंधी होने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का धारा 103(1) बी एन एस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
एसपी पन्ना सांई कृष्णा थोटा के दिशा निर्देशन मे पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा एवं उसकी टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास रहने वाले करीब 50 लोगो से घटना के संबंध में पूँछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ किये जाने पर दोनो व्यक्तियों ने अपने -अपने नाम पता पुलिस टीम को बताये। दोनो व्यक्तियों संतोष पिता फुलिया चौधरी उम्र 39 साल निवासी सुनहरा थाना कोतवाली पन्ना एवं जगदीश पिता फुलिया चौधरी उम्र 35 साल निवासी सुनहरा थाना कोतवाली पन्ना द्वारा बताया गया कि हम दोनो सगे भाई है। संदेही बड़े भाई द्वारा बताया गया कि घटना के 15 दिन पूर्व मृतक एवं मेरे बच्चो का स्कूल में विवाद हो गया था, इस बात पर से मृतक द्वारा मेरी पत्नी के साथ गाँव में गाली गलौच की गई थी। घटना दिनांक को भी मृतक द्वारा रास्ता में मुझे गाली दी गई थी। इसी बात से आहत होकर मैनें बदला लेने की नीयत से घटना दिनांक को अपने छोटे भाई की मदद से मृतक को कुल्हाड़ी मारकर जान से खत्म कर दिया था एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और घटना कारित करते समय पहने गये कपड़ो को हम दोनो लोगो ने छिपा दिया था। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों के गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं रक्तरंजित कपड़ो को जप्त किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा, उनि रतिराम प्रजापति, रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर. नीरज रैकवार, वृषकेतु रावत, शिवस्वरूप तिवारी, सर्वेन्द्र कुमार, लक्ष्मी यादव, शिवप्रताप, सत्यनारायण अग्निहोत्री एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Next Post

हेल्थकैंप में चिन्हित रोगियों का लगातार फालोअप करें: उप मुख्यमंत्री

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लोगों को स्वास्थ्य के अधिकार के साथ स्वास्थ्य जाँच का भी अधिकार दें: उप मुख्यंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मेडिकल विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराएं: उप मुख्यमंत्री नवभारत न्यूज रीवा, 26 सितम्बर, कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित […]

You May Like