पुलिसकर्मी के भतीजे की गुंडागर्दी, मचाया उत्पात

वायरल हुआ वीडियो डीसीपी ने लिया संज्ञान
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर: 60 फीट रोड पर हाथ में गन लेकर उत्पाद मचाना वाला पुलिसकर्मी का भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए थे. आदेश के कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी.थाना प्रभारी राजेश साहु ने बताया कि,घटना बुधवार की देर रात की हैं. 60 फीट रोड़ स्थित चाय दुकान के बाहर की है. मामले में अब तक कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो के आधार पर राहुल गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, आकाश, फरहान की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

वीडियो में राहुल गुर्जर के हाथ में पिस्टल होने का दावा किया गया था. राहुल को गिरफ्तार कर उसके पास से कार्बन गन जब्त की गई है. उसका कहना है कि उस वक्त उसके पास छर्रे वाली गन थी. डीसीपी जोन 1 विनोद कुमार मीणा ने बताया कि 60 फीट रोड़ पर उत्पात की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है. जांच में पता चला है कि वीडियो में हेड कांस्टेबल गोविंद गुर्जर के भतीजा राहुल गुर्जर, अभिषेक गुर्जर विवाद करते दिखाई दे रहा है.
पहले भी हो चुके हैं विवाद
हेड कांस्टेबल गोविंद गुर्जर वर्तमान में लाइन में पदस्थ है. राहुल 60 फीट रोड पर चाय कैफे चलता है. कई बार पहले भी इस तरह के विवाद की सूचना मिल चुकी है. उसे समझाइश दी जा चुकी थी. इसके बावजूद उत्पाद मचाने का वीडियो मिला है. हालांकि इस मामले में अब तक कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है. इसके चलते स्वयं संज्ञान लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

Next Post

खजराना गणेश की दान पेटी में निकले पौने दो करोड़

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विदेशी मुद्रा भी शामिल, गणना पूरी हुई इंदौर: शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियों की गणना आज पूरी हो गई. मंदिर की दान पेटियों से करीब पौने दो करोड़ से ज्यादा राशि निकली है, […]

You May Like