छत्तीसगढ़ : तीन और शव बरामद, 13 हुई मारे गए नक्सलियों की संख्या

बीजापुर, 03 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आज सुबह तीन और नक्सलियों के शव बरामद हुए है, ऐसे में अब मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या 13 हो गई है।

बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि लगभग 14 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से कुल 13 माओवादियों के शव बरामद किए गए, जिनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थीं। जब्त किए गए हथियारों में एक लाइट मशीन गन (एलएमजी), दो राइफल और बड़ी मात्रा में बीजीएल गोले और लॉन्चर शामिल थे। शव बरामद होने के बावजूद मृत नक्सलियों की पहचान अपुष्ट है। हालाँकि, प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि अधिकांश हताहत पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) कंपनी नंबर 02 के हैं।

उन्होंने बताया कि कोरचोली जंगल में आज सुबह सर्चिंग के बाद जवानों ने 3 और नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इस प्रकार मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ एक सप्ताह के भीषण संघर्ष में विभिन्न स्थानों पर कुल 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। पिछले 40 दिनों में यहां 45 से अधिक नक्सली मारे जा चुके है।

Next Post

पूर्व सीएम शिवराज सिंह, वी डी शर्मा व भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट दस करोड़ मानहानि का मामला, अब 7 मई को होना होगा हाजिर

Wed Apr 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा द्वारा दायर किए गए दस करोड़ रुपए के मानहानि के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व पूर्व […]

You May Like