एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर। शेयर ट्रेडिंग में रूपये लगाने पर 20 प्रतिशत का लाभांश दिलाने की प्रवंचना कर सात लाख रूपए हड़पने वाले आरोपी के खिलाफ ओमती पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक विकास अग्रवाल 43 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर गढा फाटक ने लिखित शिकायत की कि वह सुदर्शन मोटर्स के सामने नेपियर टाउन मेंं मेमोरेबल हालीडेस के नाम से टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है। ऋषिराज सिंह नाम का एक युवक 14 अगस्त 2024 को उसके आफिस आया जिसने बताया कि मैं प्रोफिट मार्ट ट्रेडिंग कम्पनी का ब्रोकर हूं एवं मेरे पास इसकी एजेन्सी है, मैं शेयर ट्रेडिंग का काम करता हूं, अगर आप मेरी कंम्पनी के द्वारा शेयर ट्रेडिंग करोगे तो मैं आपको पन्द्रह प्रतिशत रिटर्न दूंगा जिसकी बातों में आकर उसने कंम्पनी प्राफिट मार्ट में डी मेट एकाउन्ट ओपन कराया। ऋषिराज ने उसके साथ अन्य लोगो के लगभग 7 लाख रुपये प्रतिमाह 20 प्रतिशत का लाभांश दिलाने की प्रवंचना कर छल कर राशि प्राप्त कर हड़प लिया हैै। ऋषिराज ने ओैर भी लोगों से लाभ दिलाने के नाम पर पैसा लेकर हड़प लिया है। शिकायत पर ऋषिराज सिंह द्वारा स्वयं को प्राफिट मार्ट शेयर ट्रेडिंग कम्पनी का एजेन्ट बताकर शेयर मार्केट में पैसा लगवाकर लाभांश दिलाने की प्रवंचना करके 7 लाख रुपये की राशि ठगी कर हडपना पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ऋषिराज सिंह राजपूत 25 वर्ष निवासी नेपियर टाउन मूल निवासी नैनी जिला प्रयागराज उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया है।