चारित्रिक संदेह पर पत्नी और बच्चो पर किया जानलेवा हमला

बेटे की मौत और माँ-बेटी जूझ रहीं जिंदगी-मौत से

रीवा:रीवा जिले के डभौरा थाना अन्तर्गत छिपिया गांव में शनिवार-रविवार की रात पत्नी पर चारित्रिक संदेह को लेकर आरोपी पति ने राड-कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें बेटे की मौत हो गई, जबकि माँ-बेटी की हालत गंभीर है. संजय गांधी अस्पताल में दोनो जिंदगी और मौत से जूझ रही है. भाग रहे आरोपी को ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूंछताछ की जा रही है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी रामबली साकेत अपनी पत्नी सीमा पर चारित्रिक संदेह करता था जिसको लेकर आए दिन घर में कलह होती थी और पत्नी को पीटता था. लेकिन पत्नी ने कभी इसकी शिकायत नही की. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दोनो के बीच में झगड़ा हुआ, जिसके बाद आक्रोशित रामबली ने राड़ और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. बीच बचाव करने पहुंचे बेटा रविंद्र 4 वर्ष और बेटी रागनी 6 वर्ष के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसकी वजह से बेटे की तड़प-तड़प कर मौत हो गई और माँ-बेटी को घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा बेटी की हालत बेहद नाजुक बताई गई है, उसे आक्सीजन पर रखा गया है.

रात में जब इसकी जानकारी ग्रामीणो को हुई तो आनन-फानन लोग घर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर एसडीओपी डभौरा रूपेश धुर्वे, थाना प्रभारी डभौरा ऋषभ सिंह एवं पनवार थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. घर वालो ने बताया कि अक्सर आरोपी पत्नी के साथ चरित्र संदेश को लेकर मारपीट करता था, बीती रात भी यही हुआ. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूंछताछ की जा रही है और मां-बेटी की हालत गंभीर है, जिनका उपचार चल रहा है.

Next Post

ग्वालियर में बारिश हुई, तो भी डेढ़ घंटे में तैयार कर देंगे मैदान

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में छह अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट मैच पर आम हो या खास सबकी नजरें गढ़ी हैं। क्योंकि पिछले एक पखवाड़े में मौसम ने दो बार खलनायक के रंग […]

You May Like