बिजली विभाग की लापरवाही से अंधेरों से गुजरे राहगीर
जबलपुर: शहर के अंदर स्ट्रीट लाइटों का मेंटेनेंस ठीक तरीके से ना होना और बिजली विभाग द्वारा इस पर लापरवाही दिखाने का परिणाम यह है कि सोमवार को आधे शहर में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी थी। जिसके कारण कारण घना अंधेरा छाया रहा और लोगों राहगीरों को अंधेरे में से गुजरना पड़ रहा था। हालांकि जब तक मार्केट में दुकानें आदि खुली थी तो, उसकी रोशनी से ज्यादा परेशानी नहीं हुई, परंतु रात के समय दुकानें बंद होने के कारण सभी क्षेत्रों में अंधेरा पसरा रहा।
कई जगह दिन में भी उजाला
बिजली विभाग शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों पर कई जगहों पर जमकर मेहरबानी दिखाता आ रहा है। जिसमें शहर के कई क्षेत्रों और वार्ड के अंतर्गत लगी स्ट्रीट लाइटें दिन में भी उजाला करती हैं। जिस पर यह साफ मालूम होता है कि बिजली विभाग स्ट्रीट लाइटों के ऊपर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण यह लापरवाही की भेंट चढ़ती जा रही है। इसके अलावा खराब हो जाने के बाद भी कई जगहों पर जल्द ही इन स्ट्रीट लाइटों को सुधार कार्य नहीं किया जाता है, जिससे जगह-जगह अंधेरा भी पसरा रहता है।