नाले में बहने से मौत के मामले में कांग्रेस ने की तत्काल सहायता की मांग

ग्वालियर। उपनगर विधानसभा के इन्द्रा नगर निवासी सीताराम साहू की नाले में बहने से हुई मृत्यु पर कांग्रेस ने कडा विरोध दर्ज करते हुये शासन एवं प्रशासन से मृत व्यक्ति के परिजनों को दस लाख रूपये तथा नाले के कारण मकानों में भरे पानी से हुई क्षति के चलते 50 हजार रूपये का मुआवजा मकान मालिकों को तत्काल देने की मांग की है।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि मोहिते गार्डन के पास निगम प्रशासन द्वारा जो नाला निर्माण किया जा रहा है वह छह वर्ष होने के बाद भी पूरा नहीं हो सका। इस वर्ष हुई बारिश के चलते नाले में तेज पानी का बहाव होने से सीताराम साहू बह गया और उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद भी शासन एवं प्रशासन नहीं चेता वहीं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तक ने खोखली घोषणा तो कर दी लेकिन आज तक घोषणा पर अमल नहीं किया। उन्होने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में सडकें ध्वस्त हो गई है। घटिया निर्माण से शील नगर, आनंद नगर, हरिहर नगर, चंदन नगर, सदाशिव नगर, विनय नगर, न्यू कालोनी, आदि कालोनियों में जल भराव हो गया। इससे जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई घरों का सामान तक नष्ट हो गया।कांग्रेस नेताओं ने घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने एवं मृत व्यक्ति से लेकर मकान में हुए नुकसान की तत्काल भरपाई करने की मांग की है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे, वरिष्ठ नेता जेएफ जाफरी सहित पार्षदगण आदि मौजूद थे।

Next Post

दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 800 मरीजों ने लिया लाभ

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। डीडी नगर व बसंत विहार में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हड्डी के खोखलेपन की जांच खून की मात्रा की जांच और फिजियोथेरेपी के साथ डायबिटीज की जांच की गई। स्वास्थ्य शिक्षा जन कल्याण […]

You May Like

मनोरंजन