नवभारत
बागली। बागली जनपद पंचायत के निकट संचालित दुकानों के सामने पैशन प्रो मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा चुकी लेकिन आग लगाते समय आसपास अपरा तफरी मच गई एक युवक ने हिम्मत करके पेट्रोल की नली बदन करदी फीर भी आग अपना काम कर गयी। सभंवतह यह आग बेट्री विस्फोट से लगी।