भोपाल, 3 जुलाई. मध्य प्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार आज अपना पहला बजट पेश कर रही है। एक ओर सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे, तो वही दूसरी ओर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर रहे है। कांग्रेस मंत्री सारंग के इस्तीफे को लेकर नारेबाजी कर रही है। इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए आसंदी तक पहुंच गए।
विधायकों को आसंदी के नजदीक देख विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सदस्यों को अपनी सीट पर बैठने को कहा। पर विधायक सुनने को तैयार नहीं हैं.
”
एक नजर में सरकार का बजट
– बजट में महिला, किसान और युवाओं के लिए प्रावधान
– बजट में 16 फीसदी वृद्धि की गई
– केन्द्र से 3800 करोड़ की अतिरिक्त राशि मिली
– उर्जा क्षेत्र के लिए 19 हजार 406 करोड़ की राशि
-ओमकारेश्वर में 100 मेगावाट का लगाया जाएगा प्लांट
– हेल्थ सेक्टर में सरकार का विशेष फोकस है।
– मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण हुआ।
– भोपाल के नाथू वरखेड़ा में अंतराष्ट्रीय खेलों के साइंस सेंटर की स्थापना की जाएगी
– शासकीय भर्ती में आवेदन शुल्क के भार को कम करने के लिए नई नीति बनाई जाएगी।
– खेल एंव युवा कल्याण विभाग के लिए 586 करोड़ का प्रावधान
– गौशालाओं के लिए 250 करोड़ा का प्रावधान
– दुग्ध उत्पादक योजना के लिए 150 करोड़ का प्रावधान
– पशु पालकों के लिए 590 करोड़ का प्रावधान.
– उज्जवला योजना के लिए 520 करोड़ का प्रावधान.