चोरी- लूट की वारदात करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

– रामपुर बाघेलान पुलिस की बड़ी कार्यवाही

– पुलिस ने कई वारदातों का एक साथ किया खुलासा

 

सतना, । लूट- चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सात सदस्यों को रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पकड़ में आने के बाद कई वारदातों का खुलासा पुलिस ने कर लिया। पुलिस का कहना है कि थाना रामपुर बाघेलान क्षेत्र में कुछ माह पूर्व से कुछ अज्ञात बदमाश मोटर सायकल का प्रयोग कर सूनसान स्थान पर राह चलते लोगों के साथ लूट या खड़ी हुई गाडिय़ों में रखे पैसे का बैग चोरी कर भाग जाने की घअनाएं कर रहे थे। इन बदमाशों लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। इस गिरोह की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के आदेश पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह एवं डीएसपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई थीं।

 

मुखबिर से मिली खबर

पुलिस को खबर मिली कि बदमाशों का गिरोह दो पहिया वाहनों से रामपुर बाघेलान तरफ घूम रहा है, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सायबर टीम की मदद से घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। इस बदमाशों ने रामपुर बाघेलान की 4 वारदात एवं गोरसरी पहाड़ी में एक मोटर सायकल लूटने की घटना कबूल की है। इनमें एक आरोपी नाबालिग है।

 

यह है पकड़े गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में नीरज मिश्रा उर्फ महाराज पिता परदेशी मिश्रा (35) निवासी भदवा थाना ताला, राजेन्द्र केवट उर्फ ठोकिया पिता लल्लू केवट (25) निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला, आकाश सैनी उर्फ गोविन्द प्रसाद सैनी पिता स्व. मोतीलाल सैनी (26) निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला, शनि केवट पिता रामसुंदर केवट (24) निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला, शुभम सिंह उर्फ छोटू पिता शिवेन्द्र सिंह (26) निवासी पडिय़ा थाना रामपुर बाघेलान, सूरज केवट उर्फ पंडित पिता चन्द्रबली केवट (20) निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला व एक नाबालिग शामिल हैं। इनके कब्जे से 5 मोटर साईकिल, 3 मोबाईल फोन, नकदी 2500 रुपए जब्त की गई हे।

 

इनकी रही अहम भूमिका

इस कार्यवाही में निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, एसआई विजय त्रिपाठी चौकी प्रभारी बेला, एएसआई अभजय राज सिंह, प्रधान आरक्षक संजय त्रिपाठी, ओम नारायण मिश्रा, राजबहादुर सिंह, आरक्षक अनूप मिश्रा, विक्रम दीक्षित, प्रवीण तिवारी, सायबर सेल सतना से एसआई अजीत सिंह, एएसआई दिपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

अजगर ने लोगों के देखते देखते सियार को निगला

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत,तेंदूखेड़ा/दमोह. नगर से पांच किलोमीटर दूर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोड़ी मे धान के खेत मे अजगर ने सियार को निगल लिया. जिसका वीडियो वायरल होते ही देखने वालो का हुजूम लग गया, जानकारी लगने पर घटनास्थल […]

You May Like