जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती महाराजपुर में पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर सीने में चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया महेन्द्र चोधरी 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फर्नीचर का काम करता है उसके मोहल्ले में रहने वाले हिमांशु ठाकुर (गोंड़) को बचपन से पहचानता है। वह अपने घर का दरवाजा लगाकर अपने बच्चों जो बाहर खेल रहे थे उनको बोला कि अंदर आ जाओ दरवाजा लगाना है तभी हिमांशु ठाकुर उसके घर के बाहर आया और पुरानी रंजिश पर चाकू से हमलाकर सीने, पीठ एवं पैर की जांघ में चोट पहुंचा दी। हिमांशु ठाकुर उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।