पंचांग-राशिफल : 08 मार्च 2024

पंचांग 08 मार्च 2024:-

रा.मि. 18 संवत् 2080 फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी भृगुवासरे रात 7/39, श्रवण नक्षत्रे दिन 7/59, शिव योगे रात 11/9, गर करणे सू.उ. 6/9 सू.अ. 5/51, चन्द्रचार मकर रात 7/15 से कुम्भ, पर्व- प्रदोष व्रत, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.

—————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है- शुक्रवार 08 मार्च 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. यात्रा में बैचारिक वाद विवाद होगा. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. वर्ष के मध्य में मित्रों तथा भाईयों का सहयोग अचल संपत्ति के कार्यो में सफलता मिलेगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय एवं मधुर और आनन्दमय रहेगा. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. कर्मचारियों का सहयोग बना रहेगा. वर्ष के अन्त में पारिवारिक समस्याओं में व्यस्तता रहेगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों की भाईयों और मित्रों का कार्यो में सहयोग रहेगा. अचल संपत्ति से लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को यात्रा में सावधानी रखकर कार्य करें. कर्क राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट रह सकता है. सिंह राशि के व्यक्तियों को सफलता मिलेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को कार्यक्षेत्र में परिश्रम होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को दौड़धूप की अधिकता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को परिस्थितियों के अनुकूल कार्य करना हितकर रहेगा.

—————————————————–

आज का भविष्य- शुक्रवार 08 मार्च 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, उदारहृदय का परोपकारी होगा. साहित्य एवं कला में विशेष योग्यता रहेगी. एक बार जो निर्णय कर लेगा, उसी पर अटल रहेगा. भाग्यवान एवं सहनशील रहेगा. हर कार्य को दिल से करेगा. माता पिता का भक्त होगा.

मेष- परिणय की चर्चाओं में सफलता मिल सकती है, बिगड़े कार्य को पूरा करने में परेशानी होगी, जोखिम के कार्यों में विशेष सावधानी रखें, अत्यन्त व्यस्तता रहेगी.

वृषभ- नजदीकी लोगों के कारण मन परेशान रहेगा. श्रम एवं प्रयास से महत्वपूर्ण काम बनेगा, सामाजिक शत्रुओं का पराभव होगा, आमोद-प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी.

मिथुन- पारिवारिक आयोजन सुखद रहेगा, भाग्य से अच्छे अवसर आ सकते हैं, नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी, वास्ते सावधानी रखें. स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा.

कर्क- परिचितों के कारण कामिथुनने में मुश्किल आयेगी, दुविधा की स्थिति से बाहर निकलें लाभ होगा. शारीरिक सुख एवं मानसिक प्रसन्न्ता रहेगी. भ्रमण् मनोरंजन के योग हैं.

सिंह- अपनी की गई गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, सामाजिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा. सोचे कार्य बनने का योग है, आय से अधिक धन व्यय होगा.

कन्या- कैरिअर में उतार-चढ़ाव बना रहने से चिन्ता बढ़ेगी, जमकर जायजाद के कार्यों में लाभ होगा, धार्मिक यात्रा होगी, रूके कार्य बनने का योग है, प्रसन्नता रहेगी.

तुला- बिखरे कार्यों को समेटने में परिवार की अच्छी मदद मिलेगी, किसी की जवाबदारी न लें, नौकरी पदोन्नति एवं स्थानांतरण की समस्या का समाधान होगा.

वृश्चिक- दुविधा की स्थिति में वृषभे बढऩे में मुश्किल हो सकती है, कार्य विस्तार की रूपरेखा बनेगी, आध्यात्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में रूचि रहेगी. निजी कार्यों पर विचार होगा.

धनु- अपने रिश्तों को थोड़ा वक्त दें, राह की उलझन दूर होगी, रक्त विकार उदर विकार से बचें, खानपान पर संयम रखें, बाहरी व्यक्ति पर भरोसा न करें.

मकर- मानसिक तनाव के चलते अशांति बनी रहेगी, व्यापारिक सौदे लाभदायी हो सकते हैं. परिश्रम की अधिकता रहेगी, आमोद-प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी.

कुम्भ- न चाहते हुये भी समझौता करना पड़ सकता है, कानूनी मामलों में दूसरों की सलाह से वृषभे बढें. न्यायालयीन प्रयासों में सफलता मिलेगी, अतिथि वृषभमन का योग है.

मीन- दूसरों की सलाह से वृषभे बढ़ें, सफलता मिलेगी, शिक्षा संतान के कार्यों में सफलता मिलेगी, शत्रु वर्ग पर विजय प्राप्त होगी. भय एवं तनाव दूर होगा.

—————————————————–

व्यापार-भविष्य:

फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, ऊनी वस्त्र, हैसियन, खांड में तेजी होगी. आज 12 बजकर 2 मिनिट के रूख पर व्यापार करना लाभकारी रहेगा. भाग्यांक 5484 है.

Next Post

चुनाव की गरिमा बनाए रखें

Fri Mar 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि वो न केवल चुनाव की गरिमा बनाएं बल्कि, व्यक्तिगत और विद्वेष फैलाने वाले बयान न देकर मुद्दों की राजनीति करें. हम दुनिया के […]

You May Like

मनोरंजन