ढाका, 21 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश सरकार ने अगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर भारत को 3,000 टन हिलसा मछली के निर्यात को मंजूरी दे दी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अधिसूचना में आवेदकों को उचित सरकारी विंग से संपर्क करके निर्यात परमिट प्राप्त करने की सिफारिश की गयी है।
इससे पहले घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए अंतरिम सरकार ने इस साल भारत को हिलसा निर्यात नहीं करने पर सहमति जतायी थी।
पिछले साल दुर्गा पूजा के अवसर पर 79 उद्यमों को 50-50 टन कुल मिलाकर 4000 टन हिलसा मछली निर्यात करने की अनुमति दी थी।