बीपीसीएल और आईओएनएजीई ने ईवी चार्जिंग तंत्र मजबूत बनाने को बढ़ाई साझेदारी

नयी दिल्ली 20 सितंबर (वार्ता) महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहन (ईवी) चार्जिंग तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ईमोबिलिटी सेवा प्रदाता कंपनी आईओएनएजीई के साथ अपनी साझेदारी विस्तार की आज घोषणा की।
बीपीसीएल ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य पूरे देश में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे की पहुंच और सुविधा को बढ़ाना है, जिससे देश को स्थायी गतिशीलता की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। आईओएनएजीई विभिन्न चार्ज पॉइंट ऑपरेटर्स (सीपीओ) से चार्जिंग स्टेशनों को कनेक्ट करता है, जिससे ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से ईवी चार्जर के विशाल नेटवर्क तक पहुंचने की अनुमति मिलती है। इससे देश भर में ईवी मालिकों के लिए उपयोग में आसानी बढ़ जाती है।
कंपनी ने कहा कि फरवरी 2022 में लॉन्च की गई बीपीसीएल की बीपीसी ईड्राइव पहल की सफलता से साझेदारी का विस्तार हुआ है। यह बीपीसीएल के ईवी चार्जर्स को आईओएनएजीई के एकीकृत प्लेटफॉर्म में एकीकृत करेगा।
बीपीसीएल के खुदरा कारोबार प्रमुख प्रदीप गोयल ने भारत में ईवी चार्जिंग की पहुंच बढ़ाने की दिशा में सहयोग और उद्देश्य के बारे कहा, “हमें आईओएनएजीई के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करते हुए खुशी हो रही है। बीपीसीएल में चार्जिंग इंफ्रा के उपयोग के लिए ग्राहकों की पहुंच और सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है। आईओएनएजीई के साथ हमारा सहयोग ग्राहकों को आईओएनएजीई के एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म से बीपीसी चार्जर का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा।”
आईओएनएजीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य एक ऐसा समेकित और व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है, जो सभी इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों और ऑपरेटरों की जरूरतों का समर्थन करता हो। इस दृष्टिकोण के अनुरूप हम बीपीसीएल जैसे मजबूत और प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाकर खुश हैं, जो न केवल राजमार्गों पर तेज ईवी चार्जिंग सुविधाएं प्रदान करता है बल्कि आराम करने के लिए सुरक्षित स्थान भी प्रदान करता है। यह पूरे भारत में ईवी चार्जिंग को अधिक सुलभ और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Next Post

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाई मजबूत पकड़

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 20 सितंबर (वार्ता) भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बंगलादेश को पहली पारी में 149 के स्कोर पर ढ़ेर करने के बाद अपनी दूसरी पारी में […]

You May Like