रेलवे ट्रेक पर दिखा तेंदुआ, मालगाड़ी के पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी सूचना, मौके पर पहुंचा वन अमला

दमोह. कटनी रेल ट्रेक के घटेरा और गोलापटी स्टेशन के बीच गुरुवार सुबह चार बजे ट्रेक पर तेंदुआ दिखाई दिया. उसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने तेंदुए को देखा तो लिखित मेमो घटेरा स्टेशन मास्टर को दिया. जिसकी सूचना घटेरा रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा बनवार चौकी प्रभारी को दी गई. यह बात जेसे ही आसपास के गांव में फैली तो ग्रामीण दहशत में आ गए. मौके पर पहुंचे बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव ने तेंदुआ या अन्य किसी जानवर के संभावित खतरे से लोगों को अलर्ट किया है.जानकारी के अनुसार कटनी से बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी के लोको पायलट को घटेरा के नजदीक रेलवे ट्रैक पर तेंदुए को रेलवे ट्रैक को पार करते हुए देखा गया. जिसके बाद पायलट के द्वारा घटेरा स्टेशन मास्टर को इस संबंध में सूचना दी गई स्टेशन मास्टर अक्षांश चंदेरिया के द्वारा जबलपुर में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया. जिसके बाद जबलपुर रेलवे विभाग के द्वारा दमोह कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया. इसके बाद नोहटा थाने अंतर्गत बनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव सहित स्टाफ के द्वारा घटेरा मनगवा, गोला पट्टी, हरदुआ व पास के अन्य गांव गमें पहुंचकर ग्रामीणों को तेंदुआ देखे जाने की सूचना दी गई और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई. वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और तेंदुए की खोज शुरू कर दी.सगोनी रेंजर अखिलेश चौरसिया के निर्देशन में टीम के द्वारा घटेरा, गोला पट्टी के बीच खेड़ा बीट के जंगलों में लगातार ही सर्चिंग की जा रही है.

सगोनी रेंजर अखिलेश चौरसिया ने बताया तेंदुआ या फिर उसी की तरह दिखने वाला जंगली जानवर गुलबाघ भी हो सकता है. जिनकी संख्या जंगलों में बहुत है, घटेरा, गोलापटी, खेडार से लेकर बमुनिया तक जंगल का बहुत बड़ा एरिया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीण से चर्चा करते हुए जानकारी ली जा रही है.

Next Post

कांग्रेस अब समाप्ति की ओरः सिंधिया

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – ग्वालियर में सिंधिया ने राहुल और प्रियंका पर जुबानी हमला बोला ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी अब समाप्ति की ओर है। कांग्रेस के नेता ने विदेश की धरती पर यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी की क्या […]

You May Like