शाजापुर, 19 सितंबर. वर्षाकाल अंतिम दौर में है और चीलर बांध में भी 23 फीट पानी जमा नहीं हुआ है. बावजूद इसके नगर में पानी की बर्बादी की जा रही है. एबी रेाड स्थित राजराजेश्वरी माता मंदिर के मुख्य गेट के सामने नगरपालिका की पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन पिछले आठ दिनों से फूटी हुई है, जिससे अब तक हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो चुका है. गौरतलब है गर्मी का मौसम आते-आते चीलर बांध में टीले नजर आने लगते हैं. हर वर्ष यही स्थिति बनती है. बावजूद इसके पानी की बर्बादी जारी है. एबी रोड स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर के सामने पाइप लाइन फूटी होने से पानी बह रहा है, जिससे वहां कीचड़ पसरा हुआ है. जहां आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि नगरपालिका को इस संबंध में दो बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नगरपालिका द्वारा इस पाइप लाइन की मरम्मत नहीं करवा पा रही है. पाइप लाइन में से अभी तक हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह चुका है. राजराजेश्वरी माता मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध नागर ने बताया कि मंदिर के मुख्य गेट के सामने से नगरपालिका की पाइप लाइन निकल रही है. पाइप लाइन दो स्थानों से टूट गई है और यहां से पानी निकल रहा है. मंदिर के मुख्य गेट के बाहर पानी निकलने से कीचड़ हो रहा है. कीचड़ से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. नगरपालिका में दो बार शिकायत कर दी है. उसके बाद भी पाइप लाइन को ठीक नहीं करवाया गया. वहीं इस मामले में जलकर सभापति प्रेम यादव का कहना है सूचना मिलते ही वहां पर कर्मचारियों को पहुंचाया गया है. सुधार कार्य करवाया जा रहा है.
You May Like
-
4 months ago
अच्छी बारिश होने से खरीफ फसलों की बोनी में आई तेजी
-
3 months ago
कटनी वीडियो मामले में जांच के बाद छह निलंबित
-
2 months ago
उपार्जन के लिये 1.95 लाख किसानों ने कराया पंजीयन