शाजापुर, 19 सितंबर. वर्षाकाल अंतिम दौर में है और चीलर बांध में भी 23 फीट पानी जमा नहीं हुआ है. बावजूद इसके नगर में पानी की बर्बादी की जा रही है. एबी रेाड स्थित राजराजेश्वरी माता मंदिर के मुख्य गेट के सामने नगरपालिका की पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन पिछले आठ दिनों से फूटी हुई है, जिससे अब तक हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो चुका है. गौरतलब है गर्मी का मौसम आते-आते चीलर बांध में टीले नजर आने लगते हैं. हर वर्ष यही स्थिति बनती है. बावजूद इसके पानी की बर्बादी जारी है. एबी रोड स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर के सामने पाइप लाइन फूटी होने से पानी बह रहा है, जिससे वहां कीचड़ पसरा हुआ है. जहां आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि नगरपालिका को इस संबंध में दो बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नगरपालिका द्वारा इस पाइप लाइन की मरम्मत नहीं करवा पा रही है. पाइप लाइन में से अभी तक हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह चुका है. राजराजेश्वरी माता मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध नागर ने बताया कि मंदिर के मुख्य गेट के सामने से नगरपालिका की पाइप लाइन निकल रही है. पाइप लाइन दो स्थानों से टूट गई है और यहां से पानी निकल रहा है. मंदिर के मुख्य गेट के बाहर पानी निकलने से कीचड़ हो रहा है. कीचड़ से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. नगरपालिका में दो बार शिकायत कर दी है. उसके बाद भी पाइप लाइन को ठीक नहीं करवाया गया. वहीं इस मामले में जलकर सभापति प्रेम यादव का कहना है सूचना मिलते ही वहां पर कर्मचारियों को पहुंचाया गया है. सुधार कार्य करवाया जा रहा है.
Next Post
सफर के दौरान यात्रियों का हजारों का सामान चोरी
Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 सितंबर. ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों का सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान कई यात्रियों के लैपटाप और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान चोरी चला गया. जीआरपी ने […]

You May Like
-
10 months ago
ब्राजील में बाढ़ का कहर, 33 लोग अभी भी लापता
-
5 months ago
शेयर बाजार में मामूली बढ़त
-
5 months ago
पराली जलाने के आरोपी किसानों की नहीं करेंगे पैरवी
-
12 months ago
मानव अधिकारों के प्रति सचेत होकर कार्य करें: गोयल
-
3 months ago
मुस्तफाबाद में 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान