खडगे-प्रियंका ने दलितों के घर जलाने की घटना की निंदा की

नयी दिल्ली 19 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में दलितों के घर जलाने की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

श्री खडगे ने कहा “बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया। भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी इसको लेकर हमला किया और कहा “प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुँह में दही जम गया है।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा “नवादा, बिहार में महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है। दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाकर लोगों को बेघर कर देना यह दिखाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं।”

उन्होंने सरकार से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा “मेरी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए।”

Next Post

हुरावली नदी की बाढ़ में सड़क ही बह गई, कई मकान टूटे

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। हुरावली नदी की बाढ़ में सिरौल रोड की सड़क ही बह गई। उपनगर मुरार को हाईवे से जोड़ने वाले इस मार्ग को बन्द कर यहाँ पुलिस तैनात कर दी गई है। पास में ही बसे शिव […]

You May Like