क्रांतिसूर्य टंट्या भील मेला: सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई लोकसंस्कृति की झलक 

खरगोन। जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या भील की जयंती पर झिरन्या जनपद के ग्राम कोटडा में चार दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया है। मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के साथ ही जय टंट्या भील आदिवासी युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन याने सोमवार रात राजस्थानी नृत्य दल एवं जय मा भवानी गरबा मंडल मवासिया ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिलाध्यक्ष विशाल चोयल ने बताया कि नृत्य कलाकारों ने फिल्मी, लोकगीतों, देशभक्ति सहित गरबा गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। हर प्रस्तुति पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति से सम्मानित ओम्कारेश्वर के कैलाश बोरकरे, ग्राम पंचायत खेरदा सरपंच जितेंद्र असलकर थे। विशेष अतिथि के रूप में भील समाज समिति युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष मनोज मोरे, कोठडा सरपंच शोभाराम चौहान सहित टंट्या भील वंशज सुनील सिरसाठे, सुरतिया सिरसाठे, किशोर सिरसाठे, हेमराज सिरसाठे, हीरालाल सिरसाठे, राधेश्याम सिरसाठे, वासुदेव सिरसाठे, नन्नू ठाकुर, छोगालाल गणपत आदि मौजूद थे।

……..

Next Post

दो बाईकों की भिड़त, एक की मौत

Tue Apr 2 , 2024
खरगोन। शहर से गुजर रहे चित्तौडगढ़- भुसावल स्टेट हाईवे पर बिस्टान रोड स्थित देजला देवाडा कॉलोनी के सामने दो बाईकोकी आमने- सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाईक सवार की सिर में गंभीर चोंटे आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाईक सवार दंपत्ति सहित […]

You May Like