जम्मू-कश्मीर में शाम पांच बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान, इंद्रवाल में सर्वाधिक 80.06 प्रतिशत वोट डाले गये

श्रीनगर/जम्मू ,18 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 24 सीटों पर बुधवार शाम पांच बजे तक औसतन 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग के अनुसार केन्द्रशासित प्रदेश के सभी 3,276 मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्त होने से एक घंटा पहले शाम पांच बजे तक इंद्रवाल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 80.06 प्रतिशत और त्राल में सबसे कम 40.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अनंतनाग सीट में औसतन 41.58 प्रतिशत, अनंतनाग पश्चिम में 45.93, बनिहाल में 68.00, भद्रवाह में 65.27, डी. एच. पोरा में 65.21, देवसर में 54.73, डोडा में 70.21, डोडा पश्चिम में 74.14, दुरू में 57.90, किश्तवाड़ में 75.04, कोकरनाग(सुरक्षित) में 58.00, कुलगाम में 59.58, पद्दर-नागसेनी में 76.80, पहलगाम में 67.86, पम्पोर में 42.67, पुलवामा में 46.22, राजपोरा में 45.78, रामबन में 67.34, शांगसु-अनंतनाग में 52.94, शोपियां में 54.72, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा में 56.02 और जैनापोरा में 52.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

पहले चरण में 5.66 लाख युवाओं सहित लगभग 23.27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 219 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे। प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया।

प्रदेश के सात जिलों की 24 सीटों पर पहले चरण के मतदान में आठ सीटें जम्मू संभाग की और 16 दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के हैं। सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आये और मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखते ही बन रहा था।

प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।

केन्द्र शासित प्रदेश में दूसरे और तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आयेंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक संपन्न होगी।

Next Post

सलमान खान की 'वांटेड' के 15 साल हुये पूरे

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 18 सितम्बर (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म वांटेड के प्रदर्शन के आज 15 साल पूरे हो गये हैं। प्रभुदेवा निर्देशित 2009 में प्रदर्शित एक्शन थ्रिलर फिल्म वांटेड में सलमान खान के साथ […]

You May Like