बिजली चोरी की सूचना देने वालों को मिला दो लाख रुपये का पारितोषिक

भोपाल,02 अप्रैल मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की गुप्त सूचना देने वालों को अब तक दो लाख रुपये का पारितोषिक दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लगभग 55 प्रकरणों में सूचना प्राप्त होने के बाद 27 प्रकरणों में अवैध बिजली की चोरी पाये जाने पर, बिल की राशि 20 लाख रुपये की शत-प्रतिशत वसूली की गई थी। इस पर लगभग 2 लाख रूपये की पारितोषिक की राशि संबंधित सूचनाकर्ता के बैंक खाते में सीधे जमा की गई है।

बिजली कंपनी द्वारा विद्युत की चोरी के प्रभावी रोकथाम एवं विद्युत के अवैध उपयोग को रोकने के लिए यह योजना चलाई गई है। योजनांतर्गत कोई भी व्यक्ति बिजली के अवैध उपयोग के संबंध में सूचना कंपनी मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक, संचा.संधा/शहर वृत्त कार्यालय के महाप्रबंधकों को लिखित अथवा मोबाईल पर दे सकता है। हाल ही में कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाईन सूचना देने की व्यवस्था की गई है। सफल सूचनाकर्ता को अथवा उपभोक्ता को विद्युत चोरी की क्षतिपूर्ति की पूर्ण राशि जमा होने पर बिल की राशि के 10 प्रतिशत की राशि को पारितोषिक राशि के रूप में दिये जाने की योजना जनवरी 2019 से प्रचलन में है।

Next Post

मांधाता के युवा भाजपा नेता की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

Tue Apr 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा, नवभारत न्यूज़। ओंकारेश्वर के मांधाता थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम थापना में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की आत्महत्या का मामला थम नहीं रहा है। मांधाता पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप लग […]

You May Like