पॉक्सो मामले में गिरफ्तार किये जा सकते हैं येदियुरप्पा

बेंगलुरु 13 जून (वार्ता) कर्नाटक में यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज आरोपों के परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की ओर से पूछताछ के लिए बुलाये जाने तथा गैर-जमानती वारंट की मांग किये जाने से यौन अपराध बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) मामले में उनकी (श्री येदियुरप्पा) गिरफ़्तारी की संभावना जतायी जा रही है।

इस बीच श्री येदियुरप्पा ने मामले को खारिज करने के लिए यह कहते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है कि उन्होंने पूरे जांच के दौरान अधिकारियों के साथ लगातार सहयोग किया है।

गौरतलब है कि एक महिला ने श्री येदियुरप्पा पर अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। तथ्य यह भी है कि कथित पीड़िता की हाल ही में मृत्यु हो गयी है, जिससे मामले में और अधिक जटिलताएं सामने आयी है। मामले की गंभीरता से जांच कर रही सीआईडी की ओर से 15 जून तक आरोप पत्र प्रस्तुत किये जाने की उम्मीद है।

 

Next Post

भस्मारती के नाम पर फिर ठगी

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: एक व्यक्ति ने महाकालेश्वर मंदिर का पुजारी बताकर भस्म आरती करवाने के नाम पर 13500 रुपये ठगी का एक मामला थाना महाकाल पर पहुंचा है। जिसमें श्रद्धालुओं ने धोखेबाज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने […]

You May Like