एमएलबी: युवा उत्सव में हुईं महाविद्यालयीन प्रतियोगिताए

ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में युवा उत्सव महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एकल गायन, समूह गायन, एकल गायन, पाश्चात्य एकल नृत्य और एकांकी प्रतियोगिताओं का आयोजन अटल बिहारी प्रबंधन सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर.सी गुप्ता थे। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रो. गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय का इतिहास गौरवपूर्ण और गरिमापूर्ण रहा है यहां छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं साथ ही उनके कैरियर निर्माण में सहायक होते हैं। समूह नृत्य में मुस्कान जाटव और स्नेह त्रिपाठी ने रखियो मोरी लाज पर अपनी प्रस्तुति दी. आस्था, गुनगुन, तनिष्का, फिजा, खुशबू ,निकिता, सीता ने ‘आरंभ और प्रचंड….. पर अपनी प्रस्तुति दी इसके अलावा प्रियांशी राजपूत खुशबू श्रीवास, मुस्कान जाटव ,स्नेहा त्रिपाठी, गुनगुन ,राशि कुशवाह ने अपनी भागीदारी दी। एकल गायन में मोनू रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान लोकेंद्र सिंह तृतीय स्थान यश यादव ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में गुनगुन और उनके ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान स्नेहा त्रिपाठी के ग्रुप ने प्राप्त किया ।एकांकी में प्रियांशी राजपूत और उनके ग्रुप प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर पदमा शर्मा, प्रोफेसर देवेंद्र ठाकुर, प्रोफेसर अनूप कैलासिया सम्मिलित थे। आज के कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर कुसुम भदोरिया, प्रोफेसर राजू वैद्य, प्रोफेसर नीरज झाँ, प्रोफेसर नीलम गुप्ता, प्रोफेसर साधना अग्रवाल, प्रोफेसर सीमा चंदेल प्रोफेसर विभा दूरवार, प्रोफेसर ज्योत्सना राजपूत ,प्रोफेसर कुसुम चौधरी, प्रोफेसर नीता श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अशोक विश्नोई ने तथा आभार प्रदर्शन प्रोफेसर नीरज झाँ ने व्यक्त किया।

Next Post

जिलेभर में जगह-जगह त्यौहार पर सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़ 

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मिलावट खोरों से अंचलवासी चिंतित ! तंत्र ऊंट के मुंह में जीरे के समान कर रहा कार्रवाई नवभारत न्यूज झाबुआ। मिलावट खोरों के कारण त्यौहारों पर हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। लोगों का मानना है […]

You May Like