शहर के सिटी नल की अंतिम मूर्ति फुटेरा तालाब में हुई विसर्जित, शांतिपूर्ण तरीके से गणेश विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ

दमोह: शहर के फुटेरा तालाब सिटी नल की अंतिम मूर्ति को 2:50 बजे विर्सजित किया. इस दौरान दमोह कलेक्टर श्री कोचर व पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी सहित पूरे दमोह जिला पुलिस प्रशासन की विशेष मौजूदगी में गणेश उत्सव विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशेष योगदान गणेश प्रतिमा विसर्जित कराने वाले उन बधुओं का जिन्होंने छोटी से लेकर बड़ी प्रतिमाएं विसर्जित कराई, दूसरा नगर पालिका के सफाई कर्मियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने बारिश के दौरान कड़ी मेहनत से ड्यूटी की.

साथ ही एसडीईआरएफ टीम का विशेष योगदान रहा. इस दौरान एडिशनल संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह, टीआई कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर, टीआई दमोह देहात रावेंद्र सिंह बागरी, प्लाटून कमांडर प्राची दुबे, आर आई हेमंत बरहैया, आर आई सुरेश खटीक, मनोज पटेरिया प्रधान आरक्षक संजय पाठक, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक आकाश, नवीन, आरक्षक कपिल,आरक्षक देशराज, आरक्षक के के लोधी और भी दमोह पुलिस प्रशासन का अधिकारी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा. शांति पूर्ण तरीके से गणेश विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Next Post

पहली बार बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल भारत में, कीमत 3.15 करोड़

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने पहली बार भारत में बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल लाँच किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपये है। कंपनी ने वैश्विक स्तर 500 कारें […]

You May Like