पत्रकार बीमा योजना में राहत की घोषणा की मोहन यादव ने

भोपाल, 17 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में लागू पत्रकार बीमा योजना के संबंध में आज राहत प्रदान करने की घोषणा के साथ ही इसके फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी।

डॉ यादव ने यहां प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में मीडिया से चर्चा के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा है, “पत्रकार साथियों, लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ, आप दिन रात एक करके विषम परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करते हैं। विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा एक विषय मेरे संज्ञान में लाया गया था कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम में वृद्धि की गयी है। हमने निर्णय लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गयी वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। प्रदेश के पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। इसी के साथ पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20 सितंबर से बढ़ाकर 25 सितंबर 2024 की जाएगी।”

पत्रकार वार्ता में मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने डॉ यादव के इस फैसले का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजूद थे।

Next Post

मोबाइल और लैपटाप समेत हजारों का सामान चोरी 

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चलती ट्रेनों में नहीं थम रही चोरी की वारदातें भोपाल, 17 सितंबर. राजधानी से गुजरने वाली यात्रा ट्रेनों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान बदमाशों ने कई […]

You May Like