जोधपुर, (वार्ता) केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के तत्वावधान में जोधपुर में 17 से 21 सितंबर तक 53वीं राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त डॉ. अनुराग यादव ने सोमवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी। डा यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता वायुसेना परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय संख्या एक और दो में आयोजित की जाएगी। इसमें अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के होनहार खिलाड़ी देशभर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रतिस्पर्धा में दो प्रमुख केंद्रीय विद्यालयों की 512 छात्राएँ और छात्र भाग लेंगे। केंद्रीय विद्यालय एक में 298 छात्र जबकि केंद्रीय विद्यालय दो में 214 छात्राएँ अंडर-14 वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। इन युवा खिलाड़ियों की भागीदारी न केवल खेल कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करेगी बल्कि उनमें टीम भावना और आत्म-विश्वास का भी विकास करेगी।
इस मेगा इवेंट के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेलकूद के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके भीतर छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारना है। इसके लिए 25 संभागों की टीमें जोधपुर पहुंच चुकी हैं और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन के दौरान 46 मैच खेले जाएंगे, जिनसे खेलप्रेमियों को रोमांचक पल देखने का अवसर मिलेगा।
इस प्रतियोगिता के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन आज एक विशेष समारोह में किया गया।