लोडिंग टेंपो में परिवहन किया जा रहा 72 किलो डोडाचूरा जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार 

नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कुल 72 किलो डोडाचूरा व लोडिंग टेम्पो छोटा हाथी कमांक एमपी 44 एल.ए 0487 सहित 01 आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 15.09.24 को थाना जीरन पुलिस द्वारा धार्मिक त्यौहार के शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए महु नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आम रोड पर नाकाबंदी वाहन चेकिंग करते लोडिंग टेंपो छोटा हाथी एमपी 44 एल.ए 0487 से आरोपी राहुल पिता भेरूलाल अहिरवार उम्र 25 साल निवासी जीरन को गिरफ्तार किया गया व उसका साथी गोविन्द पिता शांतिलाल पाटीदार निवासी जीरन को मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर खेतो मे खड़ी फसल मे भाग गया आरोपी राहलु के कब्जे से 04 सफेद प्लास्टिक के कट्टो में भरा 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए थाना जीरन पर आरोपी राहुल पिता भेरूलाल अहीरवार उम्र 25 साल निवासी जीरन व गोविन्द पिता शांतीलाल पाटीदार निवासी जीरन के विरूध्द अपराध क्रमांक 260/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसधान मे लिया गया है। उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन एवं थाना जीरन पुलिस टीम का सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान रहा है।

Next Post

दो बाइक की आमने-सामने से हुई भिड़ंत, 2 युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। जिले कुकडेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम तलाऊ के समीप शनिवार रात में एक सडक़ हादसा हो गया। हादसे में दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में एक बाइक पर सवार दो […]

You May Like