वन विभाग ने अलर्ट किया जारी
जबलपुर: पाटन स्थित ग्राम कोनी कला के समीप जंगल में सोमवार सुबह भालू ने दो सगे भाईयों पर हमला कर दिया। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया और अलर्ट जारी किया साथ ही ग्रामीणों को यह भी हिदायत दी कि वह जंगल की ओर न जाएं।
गाय को ढूंढने गए थे
जानकारी के मुताबिक ग्राम कोनी कला निवासी दिलीप चक्रवर्ती 34 वर्ष की गाय घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटीं जिसके बाद दिलीप छोटे भाई मिठाई लाल के साथ सुबह जंगल तरफ गाय की तलाश में पहुंच गया। इसी दौरान दोनों भाई बकरियों के लिए पेड़ से पत्तियां तोड़ने लगे थे तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में दिलीप को गंभीर चोटे आ गई तो वहीं उसका छोटा भाई हमले में बच गया।
दहशत में ग्रामीण
घायल को इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि ग्राम कोनी कला से लगे जंगल में मादा भालू ने दो बच्चों को जन्म दिया है। संभवत इसी के चलते भालू ने हमला किया है। घटना से ग्रामीणों में दहशत हैं।