आईएसबीटी को देख कर मुख्यमंत्री खुश
अधिकारियों को दी बधाई
एयरपोर्ट की तर्ज पर बना प्रदेश पहला और सबसे बड़ा बस टर्मिनल
इंदौर: आईडीए द्वारा एमआर-10 पर बनाए जा रहे आईएसबीटी को देखकर मुख्यमंत्री खुश हो गए. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी. साथ इसके बस स्टैंड के लिए आवंटित भूमि और निर्माण की जानकारी ली. आगामी दिसंबर माह में आईएसबीटी शुरू होने का बताया.प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कुमेडी में आईडीए द्वारा निर्माणाधीन आईएसबीटी बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. आईडीए अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि 15 एकड़ जमीन पर उक्त बस स्टैंड का काम चल रहा है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड होगा.
प्रतिदिन 80000 यात्री….
मुख्यमंत्री ने जमीन और निर्माण के साथ यात्रियों और बसों के आवागमन के विषय में पूछा? आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया कि मास्टर प्लान में उक्त जमीन बस स्टैंड के लिए आरक्षित है. उसी आधार पर किसानों से जमीन लेकर इसका निर्माण किया जा रहा है. बस स्टैंड पूरी तरह से एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें सेंट्रली एयर कूलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है. इसमें 24 घंटे में 14 सौ बसों का आवागमन होगा. 14 टिकट काउंटर, पूछताछ कक्ष, मेडिकल और पुलिस कंट्रोल रूम की भी अलग सुविधा दी गई है. करीब 80 हजार यात्री एक दिन में आना जाना कर सकेंगे.
100 करोड़ का खर्च
सीईओ अहिरवार ने बताया के इसका निर्माण दिसंबर में पूरा हो जाएगा. आईडीए को आईएसबीटी के निर्माण में सौ करोड़ खर्च आया है. इसका मेट्रो से कनेक्शन भी है. बस स्टैंड के सामने मैट्रो रेल स्टेशन भी है. साथ ही पहली मंजिल पर 33 कार्यालय, 18 रेस्त्रां और 37 दुकानों के साथ 1 हजार वाहनों की अलग अलग पार्किंग व्यवस्था होने के सुविधा होने बताया गया.
मुख्यमंत्री गदगद
मुख्यमंत्री आईएसबीटी का निरीक्षण और जानकारी से गदगद हो गए. उन्होंने प्रशासन और अधिकारियों के सिहास्थ पूर्व इतना बड़ा बस टर्मिनल बनाने और सुविधा देने के लिए बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड दिसंबर में चालू होने की घोषणा की.
यह थे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,सांसद शंकर लालवानी, विधायक मनोज पटेल, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आयुक्त दीपकसिंह, कलेक्टर अशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार सहित भाजपा के नेता और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.