सिंगरौली: कोतवाली थाना क्षेत्र के ओम होटल में ठहरे युवक ने अज्ञात कर्म के चलते रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार बदन स्थित ओम होटल में कल्पेश कैलाश मेन्ढे पिता कैलाश अर्जुन मेन्ढे उम्र 44 वर्ष निवासी महाराष्ट्र जिले में संचालित एक निजी कंपनी में कार्यरत था।
पिछले 28 मार्च से ओम होटल में ठहरा था। जहां बीती रात अज्ञात कारणों के चलते युवक होटल के रूम में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया। इसका खुलासा नही हो सका। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर जांच शुरू कर दी है।