नयी दिल्ली, 12 सितम्बर (वार्ता) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाते हुए गुरुवार को मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट की शुरुआत जिससे हर यात्रा के लिए क्यू आर टिकट खरीदने की और स्मार्ट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी ।
दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक, डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस नयी सुविधा का शुभारंभ किया।
दिल्ली मेट्रो में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि यह टिकट दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) एप से खरीदा जा सकता है।उन्होंने बताया कि यह सुविधा ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए कल से उपलब्ध होगी।
यात्री किराया भुगतान और रिचार्ज सहित अपनी यात्रा संबंधी सभी जानकारी ऐप पर सीधे ले सकेंगे।
यात्री को ऐप पर पंजीकरण करना होगा और 150 रु. की प्रारंभिक राशि से शुरुआत करनी होगी, जिसका उपयोग मेट्रो यात्रा के लिए किया जा सकता है। इसके लिए कोई सुरक्षा राशि जमा कराना आवश्यक नहीं है। यात्री यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे डिजिटल भुगतान तरीकों से 50 रु. के गुणकों में आसानी से धनराशि जोड़ सकते हैं, जिसमें अधिकतम शेष राशि 3,000 रु. है।
इस टिकट से यात्रा के लिए न्यूनतम 60 रु. की शेष राशि रखना आवश्यक है।
यात्रियों को इस टिकट पर व्यस्त समय (सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक) के दौरान 10 प्रतिशत और व्यस्त समय के अलावा अन्य समय के दौरान 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।