भोपाल, 12 सितंबर. हनुमानगंज स्थित दवा बाजार से एक इंजीनियर की बाइक चोरी हो गई. इधर कोहेफिजा इलाके में एक छात्र समेत कई अन्य स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी चले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जिया उल्लाह (53) साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और नूर महल रोड शाहजहांनाबाद में रहते हैं. हनुमानगंज स्थित दवा बाजार में वह अपना आफिस चलाते हैं. गत दिवस वह अपने कार्यालय पहुंचे और मोटर सायकिल को दवा बाजार स्थित गुडविल इंटर प्राइजेस के नीचे पार्किंग में खड़ी कर दी. शाम करीब चार बजे देखा तो बाइक गायब हो चुकी थी. तलाश करने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर कोहेफिजा थानांतर्गत दाता कालोनी में रहने वाले दुष्यंत सिंह चौहान (18) बारहवीं कक्षा में पढ़ता है. वह मूलत: अजमेर राजस्थान का रहने वाला है. गत दिवस वह बाइक लेकर कोचिंग गया था. वापस आकर उसने बाइक को घर के सामने खड़ी कर दी. अगले दिन सुबह स्कूल चला गया. दोपहर को स्कूल के घर लौटा तो बाइक गायब थी. इधर पिपलानी थानांतर्गत शिवनगर आनंद नगर से कपिल वंशकार और रत्नागिरी कलारी के सामने से सुरेंद्र सिंह चौहान की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घर के सामने खड़ी स्कूटर चोरी जहांगीराबाद थानांतर्गत माता मोहल्ला बरखेड़ी में रहने वाले विशाल यादव प्रायवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. पिछले दिनों रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने अपनी स्कूटर घर के सामने खड़ी की और अंदर चले गए. अगले दिन सुबह करीब ग्यारह बजे देखा तो स्कूटर चोरी हो चुकी थी. इसी प्रकार अशोका गार्डन थानांतर्गत न्यू अशोका गार्डन में रहने वाले मयंक मिश्रा के घर के सामने खड़ी मोटर सायकिल चोरी चली गई. पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
You May Like
-
5 months ago
266.37 करोड़ की 6 सिंचाई परियोजनाओं को मिली स्वीकृति