राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का किया फैसला

मुम्बई 01 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें मैच में मुम्बई इंडियन के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। संजू ने कहा कि विकेट काफी ताजा है। यहां पर तेज गेंदबाज़ों को को मदद मिल सकती है। संदीप शर्मा के फिट नहीं होने पर नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया गया है।

मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। इस फ्रेंचाइजी को प्रशंसकों से काफी प्यार मिलता है। आज हमारे लिए 250वां मैच है और यह हमारे लिए बड़ा पल है। हम चाह रहे हैं कि अच्छा क्रिकेट खेलते हुए जीत हासिल करे। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

राजस्थान : यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, नांद्रे बर्गर, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस : इशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, नमन धीर, गेराल्ड कोएत्जी जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और वेना मफाका।

Next Post

ज्ञानवापी मस्जिद के 'व्यासजी का तहखाना' में पूजा रोकने की याचिका खारिज

Mon Apr 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी मस्जिद के ‘व्यासजी का तहखाना’ में हिंदू पक्ष को पूजा करने से रोकने की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, […]

You May Like