अवैध शराब के ठिकानों पर दी दबिश

1500 किलो ग्राम महुआ लहान जब्त कर किया नष्ट

बड़वानी, (नवभारत)।
जिले की जुलवानिया पुलिस द्वारा एसपी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कई ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसके तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महुआ लहान जब्त कर नष्ट कराया गया। पुलिस ने बताया कि एसपी पुनीत गेहलोद ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों अवैध शराब, सट्टा, मादक पदार्थ आम्र्स एक्ट, आदि बनाने व परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
एसपी के निर्देशन व एएसपी अनिल पाटीदार, एसडीओपी राजपुर आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में 1 अपै्रल 2024 को पुलिस थाना जुलवानिया द्वारा महुआ लहान नष्टीकरण और अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ग्राम कुसमरी में महुआ लहान कुल 1500 किग्रा कीमत 150000 रूपए एवं उपकरण नष्ट किया गया। साथ ही 25 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी शराब कीमत 2500 रूपए जब्त कर आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इनकी रही विशेष भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जुलवानिया सोनल सिसोदिया, सउनि प्रवीण मंडलोई, सउनि गोपाल सोलंकी, प्रआर अरविन्द्र यादव, प्रआर सतीश पाटीदर, प्रआर प्रशांत सोलंकी, आर अमजद पठान, आर सुनील करोले, चालक आर सुनील वर्मा, मआर प्रीति मोरे, मआर सीमा अवासे का योगदान रहा।

Next Post

2023-24 में, भारतीय रेलवे ने रचे अनेक कीर्तिमान

Mon Apr 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई, नयी लाइनें बिछाने, विद्युतीकरण एवं सिगनल आधुनिकीकरण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान कायम किये हैं। रविवार को समाप्त हुए वित्त वर्ष के आंकड़ों […]

You May Like