पितृपक्ष पर रानी कमलापति – गया के बीच स्पेशल ट्रेन

*विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना से गुजरेगी*

 

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 8 सितंबर. रेल प्रशासन पितृपक्ष पर बड़ी संख्या में श्राद्ध जैसे धार्मिक कार्य के लिए गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया के मध्य 16 सितम्बर से चार ट्रिप के लिए तथा गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति के मध्य 19 सितंबर से तीन ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

गाड़ी 01667 रानी कमलापति – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16 (सोमवार), 21 (शनिवार), 26. (गुरूवार) एवं 01 October (मंगलवार) को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान कर विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना से होते हुए अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01668 गया – रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 (गुरूवार), 24 (मंगलवार) एवं 29 सितंबर (रविवार) को गया स्टेशन से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा से होकर 11:20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

Next Post

रास्ता भटकी 4 साल की बच्ची को परिजनों से मिलाया 

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 8 सितंबर. बैरसिया इलाके में डायल 100 ने रास्ता भटकी चार साल की बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बच्ची घर के सामने खेलते समय भटक गई थी. जानकारी के अनुसार बैरसिया थाने के […]

You May Like