फिल्मी स्टाइल की तर्ज पर भूसे के बोरों के नीचे छुपा रखी थी लाखों की शराब
डेंजर एरिया में भाग रहा था अवैध शराब से भरा वाहन, वाहन चालक वाहन छोड़ फरार
नवभारत न्यूज
झाबुआ। शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने लाखों रूपये की अवेैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आबकारी विभाग की टीम मुखबिर की सूचना पर जिस अवैध शराब से भरे वाहन को पकड़ने पहुंची इस दौरान वाहन चालक को इसकी भनक लग गई और वह अवैध शराब से भरे वाहन को भागने की कोशिश की। अवैध शराब से भरे वाहन को चालक ने कई किमी तक भगाया और आबकारी विभाग की टीम को छकाते रहा। वाहन चालक ने अपने वाहन को कच्चे रास्ते पर डालकर टीम की नजरों से छू मंतर हो गया, लेकिन टीम की पैनी नजर हर एरिये पर थी और अवैध शराब को पकड़ने में जुटी रही। इस दौरान टीम को एक ग्रामीण क्षेत्र जिसे डेंजर एरिया बताया जाता है, वहां वाहन नाले के इस पार छोड़कर वाहन चालक फरार हो गया। जिसके बाद टीम वाहन के पास पहुंची और तिरपाल हटाकर खंगाला तो उसमें भूसे के बोरो के नीचे फिल्मी स्टाइल के तर्ज पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा देखने को मिला जिसको बड़ी चतुराई से भूसे के ढेर के नीचे छुपा रखा था।
आबकारी टीम ने की 7 घंटे मशक्कत
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शनिवार प्रातः 10 बजे के करीब विभाग की टीम राणापुर से 5 किमी दूर ग्राम सालर पांडा में एक अवैध शराब से भरे वाहन को 5 से 7 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ पाई। आबकारी टीम जब अवैध शराब को पकड़ने के लिए पहुंची तब टीम में मात्र पांच लोगों का ही दल था, लेकिन बाद में आबकारी विभाग की टीम को आबकारी विभाग की अन्य टीम को भी इस ट्रक को पकड़ने के लिए बुलाना पड़ा, लेकिन अवैध शराब से भरे ट्रक का चालक इतना शातिर था कि वह आबकारी टीम को बहुत देर तक पकड़ने के लिए थकाता रहा, उसके बाद अवैध शराब से भरे वाहन को चालक एक ग्रामीण क्षेत्र के डेंजर एरिया में वाहन को डाल दिया, जिसके बाद आबकारी टीम ने पुलिस अधीक्षक को कहकर उनसे पुलिस फोर्स मदद के लिए बुलाना पड़ी, जिसके बाद टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी की और अवैध शराब से भरा वाहन चालक एक नाला बड़ा आ जाने के कारण वहां से कुदाने में असफल होकर वाहन छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद टीम को अवैध शराब से भरा वाहन पकड़ने में सफलता मिली। अवैध शराब से भरा वाहन किचडनुमा जगह में फस जाने के कारण बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद भी लेना पडी। आबकारी टीम वाहन चालक का पता लगाने के साथ वाहन कहां से कहां जा रहा था और किस शराब माफिया के इस अवैध शराब में हाथ हो सकता हैं की पडताल में जुट गई है।
330 पेटी अवैध शराब भरी मिली
जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर नेहा मीना, उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता इंदौर मुकेश नेमा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जि़ला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के निर्देशन में 7 सितंबर को आबकारी टीम द्वारा वृत्त झाबुआ ब में मुखबिर द्वारा बताये अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी-46-एच-0986 का पीछा कर ग्राम सालरपाड़ा तह. राणापुर में ट्रक की घेराबंदी करके रोका। वाहन चालक ने वाहन को नाले के अंदर डालकर मौके से फरार हो गया। उक्त वाहन की मौके पर तलाशी लेने पर मदिरा की पेंटीया भरी होना पाया। मौके पर आबकारी बल पर हमला होने की संभावना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा तत्काल पुलिस बल रानापुर से सहयोग हेतु भेजा गया बाद ट्रक को जेसीबी की मदद से नाले से बाहर निकाल कर आबकारी कार्यालय लाया गया। वाहन की तलाशी लेने पर कुल 330 पेटी बेगपाईपर व्हिस्की मदिरा (कुल- 2851.2 बल्क लीटर) जप्त कर मदिरा एवं वाहन कब्जे में लिया। आरोपी मौके से फरार होने के कारण अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर की गई। उक्त जप्तशुद्धा मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 26 लाख 92 हजार 800 रूपये है एवं जप्त वाहन ट्रक का अनुमानित मूल्य 30 लाख इस प्रकार कुल 56 लाख 92 हजार 800 रूपये हैं। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी, आबकारी स्टॉफ प्रकाश भाबर, कांतु डामोर, मदन राठौर, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, पवन गाड़रिया, विजय चौहान एवं वाहन चालक बहादुर, दयाल व दिपक का सराहनीय योगदान रहा।
7 झाबुआ- 5- जंगल में छोडकर भागा अवैध शराब से भरा ट्रक
7 झाबुआ-6- अवैध शराब जप्त करने के झाबुआ पहुंची टीम के साथ अधिकारी