ग्राम कांकरिया तलाई में प्रशासन ने हटाया पूर्व सरपंच का अवैध अतिक्रमण

नीमच। जिले की सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले कांकरिया तलाई पंचायत के पूर्व सरपंच पति गोविंद राम मेघवाल के अवैध अतिक्रमण पर शनिवार को तहसीलदार की मौजूदगी में प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।ज्ञात हो कि शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापत की शिकायत पर सरपंच पति का बाड़ा दुकान और मकान का कुछ हिस्सा अवैध अतिक्रमण पर पाया गया था जिसपर आज कार्यवाही कि गई है।बतादे की शिकायतकर्ता मुकेश प्रजापत निवासी कांकरिया तलाई मंगलवार को अपने गले में शिकायतों की माला पहन कर लौटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था और जनसुनवाई में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को शिकायती आवेदन सोपते हुये सरपंच पति द्वारा ग्राम पंचायत कांकरिया तलाई में एक करोड़ का भ्रष्टाचार और शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। कलेक्टर ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर जीप अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर,एसडीएम जावद राजेश शाह के नेतृत्व में विशेष दल का गठन कर 3 दिन में मौका निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे हालांकि एक करोड़ के भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों द्वारा की गई जांच रिपोर्ट अधिकारियों को प्रस्तुत की जा चुकी है वहीं अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर सरपंच पति गोविंद राम मेघवाल का बाड़ा,दुकान और मकान का कुछ हिस्सा अवैध अतिक्रमण में पाया गया। जिस पर आज तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी अमले के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है।

मुकेश प्रजापित की शिकायत के 21 बिंदुओं को जांच समिति ने पाया निराधार एवं असत्य

जिले के ग्राम कांकरिया तलाई के शिकायतकर्ता श्री मुकेश प्रजापति से गत 3 सितम्बर को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत की तीन सदस्यीय समिति द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। जांच में शिकायत के 22 बिंदुओं में से 21 बिंदु पर शिकायत निराधार एवं असत्य पाई गई हैं। जिन निर्माण कार्यो में अनियमितता की शिकायत की गई थी, वे सभी निर्माण कार्य मौके पर होना समिति व्दारा पाये गये हैं। शिकायतकर्ता मुकेश द्वारा पूर्व सरपंच पति श्री गोविन्दराम द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत सही पाये जाने पर प्रशासन व्दारा मौके पर 0.650 हेक्टेयर भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। इस तरह आवेदक मुकेश प्रजापति की शिकायत का निराकरण प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। जनसुनवाई में प्राप्त उक्त शिकायत पर अब कोई भी कार्यवाही शेष नहीं रही है। यह जानकारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारगणों से चर्चा करते हुए दी। इस मौके पर एसडीएम जावद श्री राजेश शाह, अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर, एवं पत्रकारगण तथा मीडिया के साथीगण उपस्थित थे।

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा ने हमें हिम्मत दी, हमारा हौसला बुलन्द किया : कांग्रेस

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 07 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर के श्रीनगर तक के लिए दो साल पहले आज ही के दिन शुरु हुई भारत छोड़ो यात्रा को पार्टी के इतिहास में महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक लम्हा करार […]

You May Like