भोपाल, 11 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के साथ विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की शुरूआत की।
डॉ यादव ने यहां अपने निवास स्थित कार्यालय में शाम को भाजपा विधायकों के साथ बैठक प्रारंभ की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहे। चर्चा के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं और सुशासन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार डॉ यादव आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न संभागों के विधायकों के साथ इसी तरह बैठक करेंगे और उनकी बात भी सुनेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी विधायकों को आवश्यक दिशानिर्देश देंगे।