इंदौर: इन दिनों में सोयाबीन 4000 से 4200 रुपए मि्ंटल मंडियों में बिक रही है, जो समर्थन मूल्य से भी नीचे बिक रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी ज्ञापन सप्ताह चलाया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच को मुख्यमंत्री के नाम 8000 रू प्रति मि्ंटल की दर से सोयाबीन खरीदने की मांग की जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बबलू जाधव रामस्वरूप मंत्री,चंदन सिंह बड़वाया, शैलेंद्र पटेल ने बताया कि अभी मंडियों में किसानों को सोयाबीन समर्थन मूल्य से भी 800 से ?1000 मि्ंटल कम मिल रहे हैं जो लागत से भी कम है. अतः हमारी सरकार से 8000 रु मि्ंटल सोयाबीन खरीदी की मांग है.
उन्होंने बताया कि अभी ग्राम स्तर से ज्ञापन दिए जा रहे हैं जो मुख्यमंत्री जी के नाम है जल्द ही सरकार किसानों की मांग नहीं मानती है तो आगे बड़ी रणनीति बनाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा. इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बसांदा् में संयुक्त किसान मोर्चा के बेनर तले किसानों ने सचिव श्री राम दयाल एवं सरपंच राहुल पटेल को ज्ञापन दिया ज्ञापन में प्रमुख रूप से किसान भारत दयाल ,सुरेश राठौर, अरविंद राठौर जितेंद्र राठौर ,अंकित राठौर, हरिओम राठौर गोकुल राठौर दीपक शर्मा राजेश बारोड आदी किसान मौजूद थे