राशिफल-पंचांग : 05 सितम्बर 2024

पंचांग 05 सितम्बर 2024:-

रा.मि. 14 संवत् 2081 भाद्रपद शुक्ल द्वितीया गुरूवासरे दिन 10/5, हस्त नक्षत्रे दिन-रात, शुभ योगे रात 9/21, कौलव करणे सू.उ. 5/47 सू.अ. 6/13, चन्द्रचार कन्या, शु.रा. 6,8,9,12,1,4 अ.रा. 7,10,11,2,3,5 शुभांक- 8,0,5.

——————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- गुरूवार 05 सितम्बर 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आर्थिक लाभ होगा. निजी पुरूषार्थ बढेगा. शासन सत्ता का सुख मिलेगा.वर्ष के मध्य में व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलेगा. धार्मिक कार्य में संलग्नता रहेगी. वर्ष के अन्त में भोग विलास में व्यय होगा. कार्य योजना में मन नहीं लगेगा. स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यापारिक स्थिति का सामान्य फल मिलेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अध्ययन में रूचि रहेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को व्यापार में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियोंको परिश्रम का लाभ मिलेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को यात्रा सुखद एवं मनोरंजक सुखद रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को लाभ सामान्य रहेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को आजीविका के साधनों में परिश्रम करना होगा.

——————————————————

आज का भविष्य- गुरूवार 05 सितम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, विनोदी, चतुर, चंचल तथा स्वविवेकी होगा, इनकी शिक्षा उत्तम रहेगी. ये शीघ्र ही किसी से भी मित्रता कर लेते हैं. माता पिता के प्रति इनका झुकाव रहेगा.

——————————————————

मेष- जीवनसाथी के साथ मतभेद रह सकते हैं, प्रापर्टी संबंधी विवाद के समाधान की संभावना है. आजीविका के प्रयासों में उन्नति होगी, साहस बना रहेगा.

वृषभ- पारिवारिक अपेक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहेंगे, जिससे परिजन नाराज हो सकते हैं. मित्रता आपके लिये हितकर रहेगी, यात्रा में यथेष्ठ सावधानी रखें.

मिथुन- कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता के आसार हैं, हाथ में लिया गया काम पूरा होगा. खानपान पर नियंत्रण रखकर कार्य करें, उदर विकार से कष्ट हो सकता है.

कर्क- सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति नया उत्साह भर देगी, नये की शुरूआत हो सकती है, आमोद प्रमोद के साधनों में वृद्धि का योग है, संयम रखकर कार्य करें.

सिंह- बेहतर भविष्य के लिये आपको कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं, स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अतिथि आगमन होगा, लाभ तथा यश प्राप्त होने का प्रबल योग है.

कन्या- खानपान में लापरवाही के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, नौकरी में तरक्की का योग है. संतान कार्यों में तथा लेखन सृजन के कार्यों में सफलता मिलेगी.

तुला- अधिकारियों से काम के संबंध में उचित आश्वासन मिलेगा, शीघ्रता में कोई निर्णय न लें. नवीन निर्माण कार्यों में उन्नति होगी, संयम से कार्य करना हितकर रहेगा.

वृश्चिक- आप दूसरों के सहयोग के लिये हमेशा तैयार रहेंगे, साहस, पराक्रम एवं कामकाज के प्रति उत्साह रहेगा. सामाजिक कार्यों में रूचि रहेगी. मित्रता उपयोगी रहेगी.

धनु- प्रस्तावित योजनाएं बाधित हो सकती है, सुनी बातों पर कोई निर्णय न लें. मित्रों एवं कुटुम्बियों के सहयोग से आर्थिक समस्या दूर होगी. सतर्कता रखें.

मकर- नए संपर्को में सावधानी बरतें, लोग विश्वास में लेकर धोखा दे सकते हैं. मांगलिक कार्यों पर खर्च होगा, मनोरंजन, आमोद प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी.

कुम्भ- घरेलू उलझनें परेशान करेंगी, नकारात्मक सोच से बना बनाया काम बिगड़ सकता है. विशेष श्रम एवं प्रयास करने से सफलता प्राप्त होगी. संयम रखें.

मीन- आप रिश्तों को सहज रखने की कोशिश करेंगे, जिसका कुछ लोग अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. सोचे हुये कार्यों में सफलता प्रापत होगी.

——————————————————

व्यापार-भविष्य:

भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को हस्त नक्षत्र के प्रभाव से गुड, खांड, जौ, गेहूं, चना, रूई कपास, चांदी, सोना के भाव में मंदी होगी. जीरा, धनियां के भाव पूर्ववत् रहेंगे. वायदा विचारा आज 11 बजकर 10 मिनिट से 20 मिनिट रूख पर व्यापार करना लाभप्रद रहेगा. भाग्यांक 3116 है.

——————————————————

Next Post

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नारायणपुर, (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बुधवार दोपहर ओरछा बाजार में आईईडी ब्लास्ट किया, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, जबकि एक वाहन छतिग्रस्त हो गया। यह मामला जिले के ओरछा […]

You May Like