कृषि योजनाओं का बेहतर तरीके से किया जाए क्रियान्वयन: सीमा

० जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के कृषि स्थाई समिति की बैठक आयोजित, फर्जी तरीके से पूर्व की बैठक में लिखी गई कार्यवाही को किया गया निरस्त

नवभारत न्यूज

रामपुर नैकिन 4 सितम्बर। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की कृषि स्थाई समिति की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभापति श्रीमती सीमा पाण्डेय की मौजूदगी में 3 सितम्बर को सम्पन्न हुई।

बैठक में सदस्य अशोक शुक्ला, अरुण शेखर त्रिपाठी, केमलभान सिंह, श्रीमती करुणा सिंह एवं कृषि अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पाया गया कि पिछली बैठक 23 अक्टूबर 2023 में कृषि विभाग से संबंधित कार्यवाही एवं अनुमोदन फर्जी तरीके से किया गया है। कार्यवाही रजिस्टर में लिखने में छेड़छाड़ की गई है। इसलिए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव जारी करते हुए सदन में कलेक्टर एवं वरिष्ट कार्यालय को जांच कर कार्यवाही करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। पिछली बैठक 23 अक्टूबर 2023 की कृषि विभाग से संबंधित कार्यवाही एवं अनुमोदन को निरस्त किया गया। वहीं संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। वरिष्ट कार्यालय को उच्च स्तरीय जांच प्रस्तावित की गई। बैठक के दौरान इसी वर्ष 2023-24 के बीज वितरण एवं प्रशिक्षण की सूची समिति के सामने प्रस्तुत की गई। किसान प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं की जानकारी की सूची में सदन के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई तथा कहा गया कि सूची मनमाने ढंग से तैयार की गई है। जिसके परिपेक्ष्य में सदन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अपने विकासखंड अंतर्गत राज्य के बाहर जो भी प्रशिक्षण किसानों को दिए गए हैं उसमें लगे खर्च का बिल बाउचर्स, किसानों की सूची सदन में उपलब्ध कराई जाए, तभी सदन द्वारा इसे अनुमोदित किया जाएगा। खरीफ सीजन में कृषण प्रशिक्षण एवं भ्रमण की राशि जो शासन द्वारा प्राप्त हुई है प्रशिक्षण कहां होगा उसकी सूची तैयार कर सदन के द्वारा पारित करने के उपरांत प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराया जावेगा। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी सदन में प्रस्तुत की गई है तथा शासन द्वारा वितरित योजनाओं की जानकारी भी चर्चा की गई है। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सदन को विस्तार से जानकारी दी गई एवं समीक्षा व चर्चा की गई। पशु संचालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की गई। आचार्य विद्यासागर डेयरी योजना 25 प्रतिशत में संचालित एवं किसान क्रेडिट कार्य योजना संचालित होने की जानकारी सदन में प्रस्तुत की गई है। विद्युत विभाग की ओर से बैठक में कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं हुआ। अनुपस्थिति का कोई कारण नहीं बताया गया। इसलिए कलेक्टर को कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया है। राजस्व विभाग से भी कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए। इस वजह से स्मरण पत्र जारी किया गया। वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में पानी एवं शौंचालय की व्यवस्था तथा छत रिपेयरिंग के निर्देश दिए गए।

००

बैठक में इन पर हुआ निर्णय

बैठक के दौरान एजेण्डा क्रमांक 1 में गत वर्ष के योजनाओं की समीक्षा उपरांत पाया गया कि मिनी किट का वितरण रवी वर्ष 2023-24 में कृषक सूची का अनुमोदन कराए बिना ही पूर्व में कर दिया गया। जिस कारण सदन ने निर्णय लिया कि संबंधित वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ट कार्यालय को लेखकर गत कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यवाही के साथ छेड़छाड़ करना तथा कार्यवाही के बाद में कार्यवाही रजिस्टर के साथ लिखा गया इसलिए संबंधितों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर से जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया है।

००००००००००००००

Next Post

खाद्य तेलों में टिकाव; गेहूं महंगा

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 सितंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि उठाव होने से गेहूं 50 रुपये […]

You May Like