शराब बन्द कराने एवं हेड कॉस्टेबल को हटाने ग्रामीण लामबंद

शासन पुलिस चौकी के तियरा गांव के युवक शराबियों से परेशान

सिंगरौली :शासन पुलिस चौकी क्षेत्र तियरा में शराबियों के आतंक एवं कई किराना दुकानों में देशी-विदेशी शराब की अवैध बिक्री को लेकर यहां के दर्जनों युवा एवं बुजुर्ग लामबन्द होकर कारोबारियों को संरक्षण देने वाले प्रधान आरक्षक राममूर्ति मीणा के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने मांग को लेकर एसपी कार्यालय में शिकायत की गई है। इसके पहले क्षेत्र के 5 सरपंच एवं ग्रामीणों ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं।

शासन पुलिस चौकी क्षेत्र के तियरा गांव निवासी चन्द्रकुमार सिंह बैस, संतोष कुमार शाह, सुरेश बैस, रमाशंकर, अशोक कुमार, नारेन्द्र सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि इस गांव के कई किराना दुकानों में धड़ल्ले के साथ देशी-विदेशी अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दुकानों के सामने सड़क के किनारे शराबी दिन में भी बैठकर शराब पीते नजर आते हैं। इस शराब से युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में फसते जा रहे हैं विरोध करने पर दुकानदार धमकाते हैं।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि यहां चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक का उक्त दुकानों में आना जाना लगा रहता है और इन्हीं के संरक्षण में शराब का यह अवैध कारोबार व्यापक रूप से फलफूल रहा है। यहां तक आरोप लगाया है कि प्रधान आरक्षक चौकी का कारखास बना हुआ है। जिसके चलते क्षेत्र में अवैध कारोबार तेजी से पनपने लगा है। यहां के युवा ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

हरे गांजे पेड़ के साथ तस्कर के कब्जे से 5 किलो गांजा जप्त

Wed Sep 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शासन चौकी पुलिस ने की कार्रवाई सिंगरौली : शासन चौकी पुलिस ने बसौड़ा गांव के महुअहवा टोला के एक घर में दबिश देते हुये कारोबारी के घर के आंगन के 9-9 फीट के दो गांजे के पेड़ […]

You May Like