बीजिंग, 03 सितम्बर (वार्ता) चीन के शेडोंग प्रांत में एक स्कूल बस ने मंगलवार को माध्यमिक स्कूल के मुख्य द्वार के पास खड़े छात्रों और अभिभावकों को रौंद दिया, जिसमें पांच छात्रों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये।
चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
प्रांत के ताइआन शहर में सुबह सात बजकर 27 मिनट पर यह हादसा हुआ। चालक ने नियंत्रण खोते हुए स्कूल के मेन गेट के पास एकत्र छात्रों और अभिभावकों पर बस चढ़ा दी।
सरकारी मीडिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “बस ने सड़क किनारे खड़े छात्रों और अभिभावकों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच छात्रों और छह अभिभावकों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये जिनमें से एक की हालत गंभीर है।”
पुलिस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि कहीं बस चालक ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया।
घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं, जिसमें लोग वाहन के नीचे फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह दुर्घटना नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में छात्रों के स्कूल लौटने के कुछ ही दिनों बाद हुई।
चीन में गंभाीर सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इस वर्ष जुलाई में केंद्रीय शहर चांग्शा में एक वाहन ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को टक्कर मार दी जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।