68 लीटर देशी-विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

बरगवां पुलिस ने खरकटा के निर्माणाधीन मकान के बगल में की छापामार कार्यवाही

बरगवां :पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री में लगे एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम खरखटा में अवैध शराब की बिक्री के लिए सूचना मिली थी। जिसपर एएसपी शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ग्राम खरखटा भेजा गया।

जहां गोविंद साहू के निर्माणाधीन घर के बगल में रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी गोविंद साहू पिता स्व. तिलकधारी साहू उम्र 69 वर्ष के कब्जे से तीन कार्टून में भरी देशी एवं अंग्रेजी शराब समेत बियर की कई केन बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई कुल 67.54 लीटर शराब की कीमत 25710 रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शराब में 135 पाव देशी प्लेन मदिरा थी। जबकि अन्य कार्टून में 62 नग पावर केन बियर। वही सफेद झोले में 28 पाव देशी मसाला शराब के साथ 40 पाव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की रखी थी। पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। उक्त कार्यवाही में सउनि कृष्णेन्द्र सिंह, प्रआर अनूप मिश्रा, मनोज गौतम, आरक्षक विकेश सिंह एवं कौशलेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

17 स्वर्ण पदक के साथ डी-पॉल के छात्रों ने लहराया जीत का परचम

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विद्यालय के 46 छात्रों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा, जिले भर के 600 छात्र हुये शामिल विंध्यनगर :विंध्यनगर के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित जिला सिंगरौली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डी-पॉल स्कूल विंध्यनगर के 46 छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया […]

You May Like