विद्यालय के 46 छात्रों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा, जिले भर के 600 छात्र हुये शामिल
विंध्यनगर :विंध्यनगर के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित जिला सिंगरौली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डी-पॉल स्कूल विंध्यनगर के 46 छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और जीत की दावेदारी पेश की।इन खेलों का आयोजन सिंगरौली जिला एथलेटिक्स संघ, एनटीपीसी, एनसील और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। जिलेभर के स्कूलों से लगभग 600 छात्रों ने इन दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमेंं डी-पॉल स्कूल के खेलप्रशिक्षक विल्सन केजे की अगुवाई में छात्रोंं ने 17 स्वर्ण, 18 रजत और 10 कांस्य पदक के साथ चैम्पियनशिप शील्ड प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया।
विद्यालय की छात्रा श्रीया सिंह ने अंडर-16 वर्ग आयु वर्ग के अंतर्गत एकल चैम्पियनशिप प्राप्त कर बेस्ट परफार्मर रहीं। वहीं ए-कनिष्क सौ मीटर दौड़ और लबी कूद मेंं दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना वर्चस्व बनाया। दो दिनी प्रतियोगिता में हर तरफ डी-पॉल के छात्र-छात्राएं रहेंं । सभी छात्रों को प्रमाण-पत्रों से नवाजा गया। छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोबी जोसेफ ने छात्रों की अद्भुत सफलता पर सभी को बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया। साथ ही भविष्य में निरंतर अभ्यास कर नये-नये कीर्तिमान स्थापित करने की कामना की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों और विल्सिन सर को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी।