बजाज फिनसर्व और फाइनेंस की तेजी से चढ़ा बाजार

बजाज फिनसर्व और फाइनेंस की तेजी से चढ़ा बाजार

मुंबई 02 सितंबर (वार्ता) विश्व बाजार में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस समेत अठारह दिग्गज कंपनियों के तीन प्रतिशत से अधिक तक चढ़ने की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दसवें दिन बढ़त रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 194.07 अंक उछलकर 82,559.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.80 अंक चढ़कर 25,278.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.03 प्रतिशत फिसलकर 49,049.10 अंक और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत गिरकर 55,760.94 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4187 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1776 में लिवाली जबकि 2262 में बिकवाली हुई वहीं 149 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, निफ्टी की 27 कंपनियों में तेजी जबकि 23 में गिरावट रही।

बीएसई के सात समूहों में तेजी रही। इससे ऊर्जा 0.11, एफएमसीजी 0.75, वित्तीय सेवाएं 0.55, आईटी 0.37, यूटिलिटीज 0.55, बैंकिंग 0.32 और टेक समूह के शेयर 0.07 प्रतिशत मजबूत रहे। वहीं, हेल्थकेयर 0.43, इंडस्ट्रियल्स 0.82, दूरसंचार 1.65, कैपिटल गुड्स 0.81 और धातु समूह के शेयर 0.81 प्रतिशत गिर गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.07, जर्मनी का डैक्स 0.16, हांगकांग का हैंगसेंग 1.65 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.10 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, जापान के निक्केई में 0.14 प्रतिशत की बढ़त रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 360 अंक की छलांग लगाकर 82,725.28 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं, बिकवाली के दबाव में यह दोपहर बाद 82,440.93 अंक के निचले स्तर तक गिर गया। अंत में पिछले दिवस के 82,365.77 अंक के मुकाबले 0.24 प्रतिशत चढ़कर 82,559.84 अंक हो गया।

इसी तरह निफ्टी भी 98 अंक की बढ़त लेकर 25,333.60 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,333.65 अंक के उच्चतम जबकि 25,235.50 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,235.90 अंक की तुलना में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 25,278.70 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व 3.23, बजाज फाइनेंस 3.19, एचसीएल टेक 3.13, आईटीसी 1.60, इंडसइंड बैंक 1.55, एक्सिस बैंक 1.12, अल्ट्रासिमको 1.10, इंफ़ोसिस 1.07, अडानी पोर्ट्स 0.80, एसबीआई 0.79, एशियन पेंट 0.79, टेक महिंद्रा 0.66, टाइटन 0.54, रिलायंस 0.43, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.36, टाटा स्टील 0.03, मारुति 0.03, कोटक बैंक 0.02 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, एनटीपीसी 1.57, टाटा मोटर्स 1.52, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.04, भारती एयरटेल 0.97, पावरग्रिड 0.61, एलटी 0.59, टीसीएस 0.50, एचडीएफसी बैंक 0.42, सन फार्मा 0.35, नेस्ले इंडिया 0.13, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.09 और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.01 प्रतिशत नुकसान में रहे।

Next Post

कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम का निधन

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 02 सितंबर (वार्ता) पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कई वर्षों से गंभीर रुप से बीमार थी। श्री आजाद […]

You May Like