टेलीग्राम में टास्क, थोड़ी कमाई और बड़ी ठगी

वर्क फ्रॉम होम, लालच और ज्यादा मुनाफे के चक्कर में फंसकर

जबलपुर: टेलीग्राम एप में टास्क के जरिए ठग गिरोह पहले कमाई करवाते है और फिर बड़ी रकम हड़पकर ठगी का खेल खेल रहे है। दरअसल टेलीग्राम टास्क साइबर ठगी का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। लालच और ज्यादा मुनाफे के चक्कर में फंसकर भोले-भाले लोगों के साथ-साथ पढ़े लिखे लोग भी लाखों रुपये गंवा रहे हैं। ठग पहले  टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर टास्क देते है इसके बाद जिसे कंप्लीट करने पर पैसे डबल करने का लालच देते है। ठगी का  खेल छोटे टास्क  से शुरू होता है जिसके बदले में ठग कुछ कमाई भी करवाते देते हैं और   बैंक खातों में रकम भी ट्रांसफर कर देते हैं इसके बाद   झांसे में लाकर बड़ी रकम का टास्क देते है और खाते से सारी रकम उड़ा दी जाती है।
बना रखे है बहुत सारे गु्रप
ठगों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने टेलीग्राम एप पर बहुत सारे गु्रप चैनल बना रखे है।  संदिग्ध टेलीग्राम ग्रुप-चैनल में  टास्क पूरा करने का ज्ञान दिया जाता है फ्रॉड को अंजाम देने आरोपियों ने फर्जी लिंक्स भी बनाई रखी होती है।
छोटे टास्क बडे टास्क में बदल लगाते है चूना
ठगों द्वारा प्रीपैड टास्क दिया जिसमे पहले पैसा लगाओ और टास्क पूरा होने पर पैसा वापस आएगा ऐसा झांसा दिया जाता है जैसे कि 1 हजार रुपये टास्क पूरा करने के लिये लगाने पर 1850 रुपये एकाउण्ट में पहुंच जाते है।  इसके बाद लाखों का टास्क शुरू होता है और ठगी कर ली जाती है।
कई राज्यों में फेला है नेटवर्क
ठग गिरोह का कई राज्यों में नेटवर्क फेला हुआ है और इनके बहुत सारे गिरोह है जो  मिल कर सायबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे है।
 ऐसे बचे ठगों से
टेलीग्राम पर किसी भी अनजान, प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से ना जुड़े ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें। क्रिप्टोकरेंसी, निवेश पर अत्याधिक लाभ, शॉपिंग या जॉब ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेंडिंग मनी आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा ना करे । टेलीग्राम पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप वेबपेज पर व्यक्तिगत जानकारी दर्ज ना करें ।  टेलीग्राम ग्रुप पर पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर आने वाले ऑफर,विज्ञापन, लिंक्स के झासे में ना आये। अज्ञात लोगो से ऑनलाइन पेमेंट रिसीव ना करे।
 ये हो चुके ठगी का शिकार
केस 1
थाना घमापुर में चार जुलाई को अभिषेक गुप्ता  29 वर्ष निवासी कृष्णा कलोनी घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह  आईसीआईसीआई बैंक गोरखपुर ब्रांच जबलपुर मे रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर पदस्थ है।  छोटे-छोटे टास्क दिये जाने और उसको पूरा करके पर पैसे कमाने का लालच देकर टेलीग्राम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे ऑनलाईन ठगी कर उसके  1 लाख 70 हजार रूपये ठग कर ली है।
केस 2
गोरखपुर थाने में पलाश जैन 31 वर्ष निवासी  गोरखपुर गुरुद्वारा ने शिकायत की कि वह टेली का कोर्स कर रहा था इसी दौरान पार्ट टाइम जॉब के नाम पर  शान्या मल्होत्रा ने टेलीग्राम आईडी  से उसकी टेलीग्राम आईडी में 2 मोबाइल नम्बरों से मैसिज आये एवं कुछ निश्चित टास्क करने की बात की गई, जिसकी रेटिंग करने पर उसे 1139.17 रुपये के बतौर कमीशन दिया गया।  बातों में आकर उसने एवं उसके बडे भाई पकज के खाते से टुकडों टुकडों में 84,00,884.4 रुपये की कुल राशि ट्रांसफर कर दिया।
केस 3
प्रतीक पाठक को अज्ञात व्यक्तियों ने विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप चैनल एवं टेलीग्राम एप के माध्यम से एक लिंक पर ऑनलाइन होटल्स को रेटिंग एवं रिव्यू का टास्क कम्पलीट कर घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर 11,62,500/- रूपये विभिन्न संदिग्ध बैंक खातों में धोखाधडी पूर्वक ट्रान्सफर करा लिये गए है।

Next Post

चार स्थानों पर लगे रियल टाइम एम्बियेंट ध्वनि मॉनिटरिंग सिस्टम

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email व्यावसायिक, औद्योगिक, शांत और रहवासी क्षेत्र का मापा जायेगा ध्वनि स्तर   जबलपुर: शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को देखते हुये मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चार स्थानों पर रियल टाइम एम्बियेंट ध्वनि मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किये […]

You May Like

मनोरंजन