भोपाल से लखनऊ और पुणे के लिये मिलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल. 31 अगस्त. रेल्वे ने भोपाल मंडल के लिए 10 वंदे भारत ट्रेनों की मांग की थी, जिसमें से एक ट्रेन भोपाल से रीवा के बीच शुरू हो गई है। अब जल्दी ही भोपाल से लखनऊ और रानी कमलापति से पुणे के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है.

 

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने शनिवार को मीडिया को बताया कि भोपाल से पुणे और लखनऊ के लिए लंबे समय से ट्रेनों की मांग की जा रही है। वर्तमान में, भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पुणे के लिए हमसफर एक्सप्रेस चल रही है। इसलिए, पुणे के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड इस दिशा में तैयारियां कर रहा है, और जल्द ही भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को यह सुविधा मिलने की संभावना है। दोनों वंदे भारत स्लीपर वर्जन के रहेंगे.

 

उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने की घोषणा की है। वंदे भारत ट्रेन 22 कोच के साथ अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसमें 8 जनरल चेयर कोच, 12 सेकंड क्लास टियर स्लीपर, और अन्य कोच शामिल होंगे। इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक टॉयलेट्स, सेंसर वाले वाटर टैप, और अनाउंसमेंट की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रा की सुविधा और सुरक्षा में सुधार होगा। फिलहाल दिवाली के बाद लखनऊ की यात्रा और भी आसान और आरामदायक हो जाएगी।

Next Post

आयुष बडोनी ने 39 गेंदो पर शतक जड़ा

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 31 अगस्त (वार्ता) भारत के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल 2024) के एक मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुये मात्र 39 गेंदों पर शतक जड़ इतिहास […]

You May Like