नवभारत न्यूज बालाघाट
दो दिवसीय बालाघाट प्रवास पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठ किया जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो की स्कूलों का निरीक्षण करने के सम्बंध में शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि हर 15-15 दिनों में बीईओ, बीआरसी और जनशिक्षक स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे। इसके आदेश जारी किए है वहीं भोपाल स्तर से भी निगरानी के प्रयास किये जा रहे है।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री प्रताप सिंह में बेसमेंट में संचालित कौचिंग संस्थानों के सम्बंध में भी जानकारी ली। इस सम्बंध में उन्होंने निर्देश दिए है कि जो वैध या नियमानुसार संचालित हो रहें है उन्हें किसी तरह की समस्या न हो। लेकिन जो नियमो की अनदेखी कर रहें है। उन संस्थानों पर कार्यवाही करें। साथ ही ऐसे संस्थान जो 6 बजे के बाद कक्षाएं लगा रहे है। उन पर नजर रखें, खासकर जिनमें लड़कियां भी कौचिंग जा रही है।