दो किशोरियों समेत चार महिलाओं की झील में डूबने से मौत

चेन्नई 31 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु के वेल्लोर के गुडियाथम शहर के पास वेप्पुर गांव में शनिवार शाम को एक दुखद घटना में एक झील में डूब कर दो किशोरियों समेत चार महिलाओं की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो मृतक झील में नहाने गये थे। मृतकों की पहचान एस.सरोजा (45) और उनकी स्नातक बेटी एस.ललिता (22) तथा वाई. काव्या (18) और उसकी छोटी बहन वाई. प्रीति (17) के रूप में की गई।

काव्या और प्रीति अपनी मां वाई लावण्या (45) के साथ वेप्पुर गाव के मुनिश्वरन मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं। पूजा करने के बाद उन्होंने पीछे की तरफ स्थित झील में स्नान करने का फैसला किया।

लावण्या दूर रही क्योंकि वह अपने रिश्तेदार के बच्चे को गोद में लिए हुए थी, अन्य चार महिलाएं, जो तैरना नहीं जानती थी, नहाने के लिए झील में उतर गयी। परेशानी को भांपते हुए, लावण्या मदद के लिए चिल्लाई और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों को सतर्क किया, जिन्होंने तलाशी अभियान के बाद शवों को बाहर निकाला।

मृतकों के शवों को वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

Next Post

साप्ताहिक राशिफल – 31 मार्च से 06 अप्रैल 2024 तक

Sun Mar 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like